शहपुरा: मड़ई मेला: पैसा और मोबाइल छीनने के दौरान युवक ने दूसरे के पेट में मारा चाकू, शहपुरा पुलिस कर रही जांच
शहपुरा मड़ई मेला घूमने उमरिया जिले के दो युवक कठौतिया गांव से पहुंचे और अचानक दोनो युवको से एक युवक ने पैसा और मोबाइल छीनने का प्रयास किया और झीना झपटी के दौरान बीच बचाव कर रहे युवक के पेट में चाकू मार दिया । घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा पहुंचाया गया जहां उपचार जारी है शहपुरा पुलिस रविवार रात 10:00 बजे मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है