बिहारीगंज: बिहारीगंज में सनसनी, युवक अधमरी हालत में मिला, रुपयों की मांग और हमले का आरोप
बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मधुकरचक और हथिऔंधा के बीच खेत में गुरुवार सुबह एक युवक अधमरी हालत में मिला। पहचान कमला कुंड निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने परमानंदपुर बबलू यादव और मिथुन यादव पर रुपये मांगने व हत्या की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया है। फिलहाल युवक की हालत गंभीर है और पुलिस जांच में जुटी है।