शिवगंज: शिवगंज के महावीर कॉलोनी में ओपन जिप सवार बदमाशों ने महिला को मारी टक्कर, हादसे में महिला घायल हुई
शिवगंज के महावीर कॉलोनी बुधवार शाम 7 बजे सनसनीखेज वारदात सामने आई जहां सब्जी की लारी लेकर जा रही महिला को ओपन जिप में आए तीन बदमाशों ने टक्कर मार दी जिससे महिला गंभीर रूप से घायल ही गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ओपन जिप में सवार तीन चार बदमाश ओपन जीप लेकर घूम रहे है।