मधवापुर: अखहरघाट: एसएसबी जवानों ने 600 बोतल नेपाली शराब की ज़ब्त
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर प्रखंड के इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात 48 वी बटालियन अखहरघाट एसएसबी BOP के जवानों ने 600 बोतल नेपाल शराब बुधवार कि सुवह जब्त किया। जबकि मौके से धंधेबाज भागने में सफल हो गया। जब्त शराब को आगे कि करवाई के लिए मधवापुर थाना पुलिस के हेंड ओवर कर दिया है।