आमला तहसील में 10 जनवरी कों 4 बजे करीब बैतूल एसपी के निर्देश पर आमला के सप्ताहिक बाजार में बैतूल यातायात पुलिस और आमला पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत के माध्यम से नुक्कड़ नाटक कों लेकर लोगों का जागरूक अभियान चलाया हैं. लोगों कों यातायात के नियमों की जानकारी दी गई हैं।