गुमला के आंजन धाम को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से युवा दिवस के शुभ अवसर पर आगामी 12 जनवरी 2026 को चतुर्थ एक शाम माँ आंजन धाम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।इस कार्यक्रम में जहां लाखों श्री राम भक्त हर साल की भांति इस वर्ष भी शामिल होंगे।जहाँ काशी के आचार्य के द्वारा आंजनधाम का भव्य पूजन,संगीतमय सुंदरकांड पाठ,सामुहिक हनुमान चालीसा का आयोजन होगी।