खुरई: ₹500 के नकली नोट के चक्कर में टैगोर वार्ड का 14 वर्षीय बच्चा लापता, पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया
Khurai, Sagar | Nov 2, 2025 रविवार रात 8 बजे शहरी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टैगोर वार्ड निवासी महेश अहिरवार ने रिपोर्ट लिखाई कि कि शुक्रवार रात 8 बजे पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग से कोई बच्चा नकली 500 का नोट देकर खुल्ले पैसे ले गया, बुजुर्ग ने उसके 14 वर्षीय बेटे शिव को बच्चे को तलाशने भेजा था लेकिन फिर वह लौटकर नहीं आया,सभी जगह तलाश करते रहे लेकिन नहीं मिला तो रिपोर्ट क़ी।