नगर नौसा: पोषडा गांव में बच्चों के विवाद में दोनों पक्षों से पांच लोग जख्मी
पोषडा गांव के नजदीक दो परिवारों के बीच में जमकर मारपीट हो गया जिसमें प्रथम पक्ष से श्रवण मांझी के 45 वर्षीय पुत्र रविंद्र मांझी एवं ननकी मांझी के 35 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी जबकि द्वितीय पक्ष से दशरथ मांझी के 40 वर्षीय पुत्र सुरेन मांझी, सुरेन कुमार के 40 बर्षीय पत्नी शांति देवी व 15 वर्षीय पुत्र पप्पू मांझी के रूप में किया गया जी. जख्मी के परिजनों ने बताएं