खरगौन: किसान महासंघ का 1 दिसंबर को आगरा-मुंबई हाईवे पर आंदोलन, खरगोन में बनी रूपरेखा, ट्रैक्टर से पहुंचेंगे 4 जिलों के किसान
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ किसानों को मांगों को लेकर 1 दिसंबर को मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर खलघाट टोल के पास आंदोलन करेगा। निमाड़ के चार जिलों के किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचेंगे। खरगोन में बासवा व डोंगरगांव में जिला स्तर की रूपरेखा बनाई है। इसमें प्रतिनिधियों ने जिले में किसानों को आमंत्रित कर आटा-दाल, दो जोड़ी कपड़े साथ ले जाना आह्वान किया