सिंगरौली: विस्थापन से मोरवा में छात्रों के भविष्य पर सस्पेंस, स्कूलों की अपील, शिक्षा को लेकर सजग हो एनसीएल
एनसीएल खदानों के विस्तार के लिए मोरवा विस्थापन की प्रक्रिया अनर्वत जारी है। लगातार विस्थापित हो रहे लोगों की लिस्ट निकालने समेत नोटिस देकर उन्हें अन्य औपचारिकताएं पूरी करने को कहा गया है, परंतु न एनसीएल प्रबंधन न जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों को अभी तक स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा सका है। जिस कारण स्कूल प्रबंधन भी पशोपेश में है।डीएव्ही सिंगरौली को छोड़ दें तो अन्य