रायडीह: मांझा टोली के गांव ढाबा में नाबालिग लड़कों को परोसी जा रही शराब, दिन भर छलकता है जाम
Raidih, Gumla | Nov 3, 2025 मांझा टोली चौक स्थित गांव ढाबा में संचालक द्वारा नाबालिक बच्चों के बीच शराब परोसा जाता है।शराबियों का अड्डा जमा रहता है।होटल में खुलेआम शराब की बिक्री होने से वाहन चालक भी शराब पीते हैं जिससे सड़क दुर्घटना व चोरी में भी वृद्धि हो गई है। मामले की जानकारी संबंधित विभाग और वरीय पुलिसकर्मियों को भी है। राजनीतिक दबाव के कारण कोई कुछ नहीं बोलता है।