बिहिया समुदायिक स्वास्थ केन्द्र में आज शनिवार को रोगी कल्याण समिति के बैठक आयोजित किया गया था । जिसका अध्यक्षता बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शनी ने किया। बैठक में सदस्य राजीव रंजन रजक ने सीएचसी को रेफरल अस्पताल की मांग किया। कहा गया कि बिहिया सीएचसी में प्रतिदिन लगभग दो सौ ओपीडी में लोग आते हैं। ऐसे में सुविधा मिलनी चाहिए। अस्पताल में तीन ड्रेसर,सफाई,पानी निकासी स