डौण्डीलोहारा: अज्ञात वाहन ने घर लौट रहे बाइक चालक को ठोकर मारी, सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर हुई मौत, परिजन ने लिखवाई रिपोर्ट
खोरबाहरा राम जँघेल ने बताया कि ग्राम नाहंदा अंजली पेट्रोल पंप के आगे फार्म हाऊस के पास मेन रोड के पास पहुंचा था उसी समय अज्ञात वाहन का चालक अपने वाहन को काफी तेज गति लापरवाहीपूर्वक, उतावलेपन व खतरनाक ढंग से चलाते हुये जिस मोटर सायकल में मेरा बड़ा बेटा सवार था उसको ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया ,जिससे उसको मौत हो गई।