करौली: कालिका पेट्रोलिंग यूनिट ने लड़कियों पर अश्लील फब्तियां कसने और छेड़खानी करने वाले 2 मनचलों को गिरफ्तार किया
करौली कोतवाली थाना की कालिका पेट्रोलिंग यूनिट ने रिजर्व पुलिस लाइन करौली की तरफ लड़कियों से छेड़खानी व अश्लील फब्तियां कस कर भागने वाले 2 मनचले युवकों को पीछा करते हुए 6 नंबर स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया