नानपारा: नानपारा तहसील में कॉलोनी के सामने से बाइक हुई चोरी, एसडीएम के निर्देश पर भी नहीं दर्ज हुई एफआईआर
मंगलवार की रात एसडीएम आवास के सामने स्थित एसडीएम कालोनी से तहसील में तैनात रामप्रताप की बाइक चोरी हो गई थी। बुधवार को 12 बजे राम प्रताप ने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया, एसडीएम अश्वनी पांडे नेकोतवाल नानपारा को विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। एसडीएम के निर्देश के बाद भी पीड़ित राम प्रताप की एफआईआर दर्ज नही हुई है।