मझौलिया: बगही पुल के नीचे पानी में मिला दवा व्यवसायी का शव, हत्या के एंगल से जांच जारी, डीएसपी विवेक दीप ने किया निरीक्षण
मझौलिया थाना क्षेत्र में सोमवार 1 दिसंबर करीब 4बजे सरिसवा पेट्रोल पंप के पास बगही पुल के नीचे पानी में 60 वर्षीय दवा व्यवसायी सत्रुधन प्रसाद साह का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। रोज की तरह सुबह टहलने निकले सत्रुधन साह देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोज शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। बाद में पुल के नीचे पानी में उनका शव उल्टा पड़ा मिला।