कोरबा में पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर चल रहे अवैध वसूली का भांडा आखिर फूट ही गया। रिश्वतखोरी की शिकायत के बाद एसपी ने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि निलंबित हेड कांस्टेबल लंबे समय से उद्योगों में काम करन वाले कामगारों के साथ ही अन्य अभ्यर्थियों से पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर पैसों की अवैध वसूली कर रहा था।