टोंक: बनास नदी चूली रपट पार करते समय तेज बहाव में बह गया ट्रैक्टर, चालक की हुई मौत
Tonk, Tonk | Sep 17, 2025 मेहंदवास थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि बनास नदी चूली रपट पर बुधवार अल सुबह चूली निवासी बाबूलाल मीणा ट्रैक्टर चलाकर रपट पार कर रहा था। इसी दौरान तेज बहाव में ट्रैक्टर बह गया। चालक की मौत हो गई पुलिस ने सआदत अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया है।