जसवंतनगर: फक्कड़पुरा के मैकेनिक युवक से ग्राम मल्हुपुरा के पास लूट, तीन बदमाशों ने लिफ्ट देकर नहर किनारे वारदात को दिया अंजाम
जसवंतनगर के मोहल्ला फक्कड़पुरा निवासी मोहम्मद आरिफ के साथ लूट की वारदात सामने आई है। आरिफ अलवर से सोमवार व मंगलवार की मध्य रात करीब 12 बजे इटावा रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज ट्रेन से पहुंचा था। वह जसवंतनगर आने के लिए स्टेशन के बाहर किसी वाहन का इंतजार कर रहा था। उसी समय तीन युवक एक बाइक पर सवार मिले। उन्होंने जसवंत नगर का रास्ता पूछा और लिफ्ट देने की बात कही।