कुक्षी: ढोल्या में कार की टक्कर से रायगढ़ खरगोन निवासी बाइक सवार युवक की मौत, कुक्षी पुलिस ने मर्ग कायम किया
Kukshi, Dhar | Sep 22, 2025 कुक्षी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढोल्या में कुक्षी-अलीराजपुर राज्य मार्ग में रविवार देर रात को पावागढ़ माताजी के दर्शन कर लौट रहे दो बाइक सवार युवकों की बोलेरो कार से टक्कर हो गई। एक युवक को बड़वानी अस्पताल रेफर किया गया। हादसे में खरगोन जिले के रायगड गांव के हरिओम पिता प्रताप (25) की मौके पर ही मौत हो गई।वाहन दुर्घटना मामले में पुलिस ने मर्ग कायम दर्ज किया है