बेरमो: जारंगडीह रेलवे साइडिंग में रेक की चपेट में आने से CCL कर्मी की मौत, परिजन को मिला नियोजन पत्र
Bermo, Bokaro | Oct 16, 2025 बेरमो प्रखंड अंतर्गत जारंगडीह रेलवे साइडिंग में रेलवे रेक की चपेट में आने से CCL कर्मी सह अंगवाली निवासी मुकुंद कपरदार की मौत हो गई है।गुरुवार समय लगभग साढ़े ग्यारह बजे परिजन को CCL की ओर से नियोजन पत्र दिया गया है।बताया गया कि मुकुंद कपरदार 15 अक्तूबर को दूसरे पाली में ड्यूटी करने के दौरान जारंगडीह रेलवे साईडिंग।