पोड़ैयाहाट: तारा टीकर नदी घाट से अवैध बालू उठाव कर रहा ट्रैक्टर चालक पुलिस को देख माल छोड़कर फरार
तारा टीकर नदी घाट से अवैध बालू उठाव कर आ रहे ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखते ही माल अनलोड कर फरार हो गया। घटना शुक्रवार के शाम की है। सादी वर्दी में पुलिस वाले जब नदी घाट पहुंचे तो उन्होंने इस बालू लदे ट्रैक्टर को दे तो उन्हें देखते ही ड्राइवर बालू को अनलोड कर भाग गया ।पुलिस उस गाड़ी को जप्त कर थाना ले आई है ।आगे की कार्यवाही की जा रही है।