चंदनकियारी: बांसतोडा में मुखिया संघ की बैठक, पंचायतों में विकास कार्य ठप होने पर 16 नवंबर को आंदोलन की चेतावनी
चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत बांसतोडा में सोमवार को मुखिया संघ की बैठक हुई।जिसमें 16 नवंबर को आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे है।क्याकि विगत कई महीनों से पंचायतों में विकास की कार्य ठप है।सिर्फ लोगो की शिकायत प्राप्त होती है।पर सरकार की ओर से समाधान नही हो रही है।जिससे सभी पंचायतों के मुखिया 16 नवंबर को आंदोलन की जाएगी।समय लगभग साढ़े तीन बजे बताया गया।