बड़वानी: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन, एएसपी और एसडीओपी ने आवेदकों से की चर्चा
बड़वानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर और एसडीओपी बड़वानी दिनेश सिंह चौहान ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई की। आज मंगलवार जनसुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी शिकायतें और समस्याएं प्रस्तुत कीं एडीशनल एसपी ने शिकायतकर्ताओं को उनकी शिकायतों पर शीघ्र निराकरण हेतु पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।