सरैया: मनिकपुर: पूर्व प्रत्याशी शंकर प्रसाद यादव ने कहा, विधायक बनने पर सैलरी गरीब बच्चों को दान करेंगे
पारू विधानसभा में आयोजित रविदास महासम्मेलन के दौरान राजद के नेता और पूर्व प्रत्याशी शंकर प्रसाद यादव ने कहा कि अगर जनता हमें विधायक बनाती है तो हम विधायक की सैलरी गरीब बच्चों के बीच कॉपी और किताब खरीदने, और पढ़ाई के लिए के लिए दान कर देंगे वही यह कार्यक्रम 11:00 से शुरू हुआ जो दिन के 4:00 तक चला।