मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित न्यू एनआईसी मीटिंग हॉल में जिलाधिकारी अभिषेक रंजन की अध्यक्षता में रबी 2025-26 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कृषि टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में रबी फसल कार्यक्रम की प्रगति, उर्वरक व बीज उपलब्धता, ड्रोन छिड़काव लक्ष्य, पीएम किसान सम्मान निधि तथा कृषि से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई।