मेहसी: मेहसी थाना कांड संख्या-184/25 (हत्या कांड) के मुख्य आरोपी राजेश राय और बसंत राय ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
मेहसी थाना कांड संख्या-184/25 (हत्या कांड) के मुख्य आरोपी राजेश राय, पिता-बासुदेव राय व बसंत राय पिता-कामलेश्वर राय, दोनों साकिन अमवा चकनगरी,थाना-मेहसी,जिला पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी ने पुलिस दबिश के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण किया हैं। जानकारी पुलिस के द्वारा सोमवार रात करीब 08 बजे दिया गया।