देवसर: हिंडालको महान ने सीएसआर मद से बेटहाडाड़ विद्यालय का किया कायाकल्प
हिंडालको महान ने अपने निगमित सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेटहाडाड़ का कायाकल्प कर उसे एक मॉडल विद्यालय में बदल दिया है। इस कायाकल्प के बाद विद्यालय में नई इमारत, सुसज्जित कक्षाएँ, कंप्यूटर लैब, पंखे, स्वच्छ एवं आकर्षक परिसर, छात्राओं के लिए अलग शौचालय और बेहतर अध्ययन वातावरण उपलब्ध हो गया है।