भांडेर: विद्युत कार्यालय मेला ग्राउंड में समाधान योजना के तहत शिविर का आयोजन, ऐई ने दी जानकारी
Bhander, Datia | Nov 27, 2025 विद्युत कार्यालय मेला ग्राउंड में शुक्रवार सुबह 11 बजे से समाधान योजना के तहत शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में समाधान योजना की छूट से जुड़े मामलों, पूर्व चेकिंग के दौरान दर्ज प्रकरणों तथा धारा 135/126 के तहत लोक अदालत में मिलने वाली छूट और निराकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही विद्युत बिल से संबंधित किसी भी समस्या का निवारण किया जाएगा।