कसिया: दिल्ली ब्लास्ट के बाद कुशीनगर में सुरक्षा को लेकर सनसनी, कसया में रातभर छानबीन, होटल, रेस्टोरेंट और बस स्टेशन खंगाले गए
दिल्ली ब्लास्ट के बाद कुशीनगर में मचा सुरक्षा हड़कंप! सीएम योगी के निर्देश पर हाटा पुलिस ने रातभर चलाया सघन सर्च ऑपरेशन। बॉर्डर, बस स्टेशन, होटल, ढाबों और मॉल में संदिग्धों की जांच से बढ़ा सस्पेंस। पुलिस सायरनों की गूंज से रात रही अलर्ट मोड पर, लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई।