कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव तितरवाड़ा में बीते सोमवार की रात फायरिंग हुई थी। गांव के रहने वाले सरवर ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। बुधवार शाम करीब छह बजे फायरिंग करने वाले आरोपियों का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में खुलेआम हथियार नजर आ रहे हैं।