घट्टिया तहसील स्थित गांव उटेसरा निवासी किसान मानसिंह राजोरिया ने गुरुवार 5 वजे बताया उसके पास 3.5 बीघा जमीन है जिससे परिवार का पालन पोषण होता था। लेकिन वर्ष 2023 में उज्जैन गरोठ हाइवे का निर्माण शूरू हो गया। चुकी समीप में दूसरे किसानों के खेत है जो प्रधानमंत्री सड़क से जुड़े है और सामने करीब दो मीटर ऊंचा हाईवे बनया गया ओर अंडर पास भी नहीं दिया.