मेरठ: पुलिस की टोपी पहने युवक का फोटो वायरल, रोहटा चौकी के दरोगा से जुड़ा मामला, बजरंग दल ने की शिकायत
थाना रोहटा क्षेत्र की कस्बा रोहटा चौकी के एक पुलिस पिकैप (टोपी) पहने युवक का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस फोटो को पुराना बताया है, हालांकि युवक के गर्म कपड़ों में होने के कारण यह ज्यादा पुराना प्रतीत नहीं हो रहा है।