थानखम्हरिया: बेमेतरा एसपी कार्यालय में SP को जिला साहू समाज ने ज्ञापन सौंपा, मृतक युवा के परिवार वालों को नौकरी देने की की मांग
बुधवार को शाम 7:00 बजे बेमेतरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू को एसपी कार्यालय में जिला साहू समाज में ज्ञापन सौंपा है ।जहां 26 अक्टूबर को सड़क हादसे में मृत्यु हुए युवा जीवन साहू के परिजनों को नौकरी देने एवं एक करोड रुपए के मुआवजा राशि देने का मांग किया है।