मनिहारी: बुधवार को मनिहारी विधायक ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत नगर क्षेत्र में दो योजनाओं का शिलान्यास किया
मनिहारी विधायक ने बुधवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत लगभग 17 लाख की लागत से दो योजनाओं का शिलान्यास किया। पहली योजना नगर के 13 नंबर वार्ड में हरेंद्र सिंह के घर से गुरुकुल तक एवं दूसरी योजनावार्ड 14 में ईदगाह टोला में किया। इस संबंध में मनिहारी विधायक ने बुधवार को 2 बजे दिन में बताया कि मनिहारी के विकास के लिए लगातार प्रयास रत है।