बास्तानार: बास्तानार में भीषण सड़क हादसा, सुमो और बाइक की टक्कर में 2 की मौत, 3 घायल, मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी
दंतेवाड़ा से जगदलपुर की ओर आ रही सुमो वाहन की बास्तानार में एक मोटरसाइकिल से भीषण टक्कर हो गई । इस टक्कर में सुमो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खेत पर में जा गिरा । इस हादसे में सूमो में बैठी सविता ठाकुर की मौके पर मौत हो गई है।वही बताया जा रहा है कि दुपहिया सवार संजय कुमार सक्सेना की भी मौत इस हादसे में हो गई है।