पन्ना जिले में लगातार गिरते तापमान और बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के छात्रों के लिए आज सोमवार दोपहर एक आदेश जारी किया है,जिसमें 06 से 07 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया है। यह आदेश शासकीय, अशासकीय, केन्द्रीय, नवोदय, सीबीएसई एवं अनुदान प्राप्त सभी विद्यालयों पर लागू होगा।