आलोट: केलुखेड़ा में घर आने की बात पर पति और सास ने महिला के साथ की मारपीट
Alot, Ratlam | Oct 21, 2025 केलुखेड़ा में महिला के घर पर सोमवार रात घर पर आने की बात को लेकर पति कारु लाल पिता नन्दाजी और सास भुली बाई पति नन्दाजी दोनों निवासी केलुखेड़ा द्वारा महिला सपना पति कारूलाल निवासी केलुखेड़ा के साथ गली गलोच करते हुए मारपीट की जिस पर महिला द्वारा बरखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, बरखेड़ा पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज।