रुद्रप्रयाग: योग शिविर, रक्तदान और स्वास्थ्य परीक्षणों से आमजन होंगे लाभान्वित: सीएमओ रामप्रकाश
बुधवार ढाई बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामप्रकाश ने जानकारी दी कि इस स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के दौरान जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुँचकर लगभग 192 चिकित्सा शिविरों का आयोजन करेंगी। इन शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जाँच, ओपीडी परामर्श एवं उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है।