मधेपुरा: भर्राही थाना क्षेत्र के नयानगर में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, ट्रेन से गिरकर हुई मौत की आशंका
मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत नया नगर में रेलवे ट्रैक किनारे गुरुवार को एक युवक का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र लगभग 23 वर्ष बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले रेलवे लाइन के पास युवक का शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही भर्राही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।