पाटन: कटंगी थाना में करणी सेना ने अवैध शराब के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग की
Patan, Jabalpur | Oct 14, 2025 ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम बिक रही शराब को लेकर करणी सेना ने मंगलवार दोपहर लगभग 1:00 कटंगी थाने में अपना विरोध दर्ज कराया। संगठन के सदस्यों ने बताया कि गांव-गांव में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है जिससे युवाओं और समाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है करणी सेना के पदाधिकारी ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि अवैध शराब पर कड़ी कार्रवाई की जाए।