संत सिंह निवासी मझगंवा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह किसानी करता है।कुछ दिन पहले उसकी बकरिया चोरी हो गई वही उसके खेत के पास पप्पू खान टपरिया बनाकर रह रहा था।जिसपर उसने पप्पू से कहा उसकी बकरिया चोरी हुई है।कहि बकरियां तुम तो नही ले गए।जिसके बाद पप्पू उससे रंजिश रखने लगा।आज जब वह बाइक से खमरिया से लौट रहा तो शनिवार शाम 7 बजे मझगंवा तिराहे पर चाकू से हमला किया।