रायपुर: पंडरी में दो लूट की वारदातों का खुलासा, चाकू दिखाकर मोबाइल, ब्रेसलेट और नगदी की गई थी लूट
Raipur, Raipur | Oct 26, 2025 26 अक्टूबर रविवार शाम 5 बजे रायपुर पुलिस ने किया खुलासा, बता दे थाना पंडरी क्षेत्र में दो अलग-अलग लूट की घटनाएं हुई थीं। पहली वारदात 25 अक्टूबर की रात की है, जब राजगढ़ मध्यप्रदेश निवासी ट्रक चालक महेश लोधी मोवा ब्रिज के नीचे ट्रक में सो रहा था। तभी तीन अज्ञात युवक पहुंचे, जिनमें से एक ने चाकू गले पर टिकाकर धमकाया और दूसरा ट्रक से बैग, मोबाइल, नकदी और दस्तावे