रायसेन: आरएसएस शताब्दी वर्ष पर रायसेन में निकला विशेष पथ संचलन, घोष वादन संग पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
Raisen, Raisen | Sep 21, 2025 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर रायसेन में विशेष पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। दिनांक 21 सितंबर दिन रविवार की सुबह 9 बजे सागर तिराहे स्थित जिला वन परिसर में एकत्रीकरण के बाद स्वयंसेवकों ने घोष वादन के साथ पथ संचलन निकाला। संचलन का मार्ग सागर तिराहे, मुख्य बाजार, नगरपालिका होते हुए माता मंदिर चौराहे से पुरानी बस्ती तक रहा। मार्ग में ल