गंगरार: गंगरार कोर्ट पुलिया पर ट्रक-ट्रेलर की टक्कर के बाद लगी आग, एक व्यक्ति की हुई मौत
गंगरार कोर्ट पुलिया पर भीलवाड़ा की ओर जा रहे एक ट्रक और ट्रेलर की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक व ट्रेलर धू-धू कर जल उठे। ट्रेलर में लोहे का बुरा भरा था जबकि ट्रक में प्याज की बोरियां लदी हुई थीं। हादसे के बाद में एक की जिंदा जलकर मौत हो गई।