इंदौर: राजबाड़ा क्षेत्र में पैसे वापस न करने पर दो महिलाओं ने व्यापारी को पीटा, वीडियो वायरल
Indore, Indore | Sep 19, 2025 राजबाड़ा पर कपड़ा व्यापारी प्रदीप गंगवाल (गंगवाल कलेक्शन,जो कि जैन समाज का वरिष्ठ पदाधिकारी भी है) ने खजूरी बाज़ार स्थित अपनी पारिवारिक जगह पर दो महिलाओं से 2 लाख रुपये जमानत के तौर पर नगद लिए और उन्हें चौपाटी लगाने के लिए जगह दी। कुछ समय बाद उनसे वो जगह खाली कराकर और उनका सामान पर कब्ज़ा करके उन महिलाओं को निकाल दिया और जमानत के तौर पर जो 2 लाख दिए थे वो भी हड़प