पाकुड़िया: सांसद विजय हांसदा ने किया पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया व साथ ही सड़क का शिलान्यास किया #opening #new
Pakuria, Pakur | Oct 24, 2025 सांसद विजय हांसदा ने पाकुड़िया प्रखंड के दुर्गापूर, पातपहाड़ी,महुलपहाड़ी,लखीपोखर, ढोलकट्टा,तलवा व छोटा बरमसिया गाँव का दौरा किया। इस दौरान झामुमो जिलाध्यक्ष अजीजुल ईस्लाम, जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे व जिला सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव भी मौजूद रहे।ग्रामीणों ने सांसद व झामुमो जिलाध्यक्ष का आदिवासी परंपरानुसार माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।