बता दें कि जब से ugc कानून आया है तब से इसका विरोध शुरू हो गया है। बुधवार 12 बजे शहर के सीएसएन कालेज के बाहर बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं जमा हुए और ugc के विरोध में नारेबाजी करते हुए सिनेमा चौराहे की ओर चले। छात्रों के हाथों में तख्तियां थीं जिनपर विरोध के नारे लिखे हुए थे। सिनेमा चौराहा पहुंचकर सब वहां बैठ गए और नारेबाजी की।