गभाना: पिसावा के नगलिया बिजना के पास भाजपा मंडल महामंत्री पर हुआ जानलेवा हमला, फायरिंग करते हुए फरार हुए हमलावर
भाजपा मंडल महामंत्री कुशलपाल सिंह ने बताया कि वह शनिवार शाम को करीब तीन बजे किसान गोष्ठी में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी कृपालगढ़ी और नगलिया बिजना के बीच रास्ते में दो-तीन बाइकों पर सवार छह लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने लोहे की रॉड से जमकर मारपीट की और फायरिंग करते हुए भाग निकले। गनीमत रही कि फायरिंग में वह बाल-बाल बच गए।