हमीरपुर: नादौन की ग्राम पंचायतें 'आए नादौन जाए कौन' को सच कर रही हैं, ऐतिहासिक नौण व तालाबों का किया गया सौंदर्यीकरण
नादौन, एक ऐतिहासिक शहर है जहां की समृद्ध पर्यटन संस्कृति व सुंदरता के मद्देनजर “आए नादौन जाए कौन” की कहावत पड़ी व प्रसिद्ध सूफी कवि बुल्ले शाह ने भी अपनी कविताओं में स्थान दिया था।अब मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के मार्गदर्शन में शहर को पर्यटन हब बनाने के लिए कई परियोजनाएँ शुरू की गई हैं।